Published By BGR https://www.bgr.in/hi/entertainment/blaupunkt-50-inch-4k-smart-tv-launched-in-india-60w-speaker-output-2gb-ram-price-features-specifications-1000442/
भारतीय बाजार में इस Blaupunkt 50-inch 4K Smart TV टीवी की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है। इसकी बुकिंग कल, यानी शुक्रवार 6 अगस्त 2021 से शुरू होगी। कस्टमर इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। आइए इस टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लेते हैं।
जर्मन ऑडियो-वीडियो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Blaupunkt ने भारत में अपना पांचवा स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। यह एक 50-इंच का 4K एंड्राइड टेलीविजन है जो 60W स्पीकर आउटपुट और Dolby Digital Plus से लैस है। Also Read – Blaupunkt ने 14999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया ‘Made in India’ Smart TV, मिलेंगे कमाल के फीचर्स
भारतीय बाजार में इस एंड्राइड टीवी की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है। इसकी बुकिंग कल, यानी शुक्रवार 6 अगस्त 2021 से शुरू होगी। कस्टमर इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। आइए इस टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लेते हैं। Also Read – Flipkart Big Billion Days : Blaupunkt ने भारत में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च की नई 4K Smart TV सीरीज
Blaupunkt 50-inch 4K Smart Android TV
Blaupunkt 50-इंच 4K स्मार्ट टीवी Android 10 पर चलता है और इसे टीवी मैन्युफैक्चरर Super Plastronics Pvt Ltd (SPPL) के साथ पार्टनरशिप में बनाया गया है। इस एंड्राइड टीवी में बेजेल-लेस स्क्रीन है और यह 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। टीवी में इन-बिल्ट Chromecast और Airplay का फीचर है। ब्रांड का कहना है कि यह टीवी 6000 से ज्यादा ऐप्स सपोर्ट करता है जिसमें Netflix और Amazon Prime Video जैसे ऐप्स शामिल हैं। Also Read – Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेंगे Blaupunkt TV
इसके साथ ही इस स्मार्ट टीवी में Voice–enabled remote मिलता है जो नेविगेशन आसान बना देता है। रिमोट में Netflix, Amazon Prime, YouTube और Google Play को एक्सेस करने के लिए शॉर्टकट बटन भी दिए गए हैं।
Blaupunkt 50-inch 4K Smart TV में 4 स्पीकर हैं जो टोटल 60W का ऑडियो आउटपुट देते हैं। इसमें Dolby Digital Plus, DTS TruSurround certified audio और Dolby MS12 sound technology का सपोर्ट भी मिलता है जो ब्रांड के मुताबिक Dolby Atmos को बेहतर बनाता है। यह 4K रेजलुशन वाला टीवी 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
इस नए टीवी के अलावा Blaupunkt के पास भारत में 4 दूसरे एंड्राइड टीवी मॉडल भी मौजूद हैं। ब्रांड का सबसे सस्ता टीवी 32-इंच का HD Ready मॉडल है जो 14,999 रुपये का है। ब्रांड का FHD रेजलुशन वाला 42-इंच एंड्राइड टीवी 21,999 रुपये का है। इसका 43-इंच का मॉडल 4K रेजलुशन सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 30,999 रुपये है। आखिर में एक 55-इंच का 4K एंड्राइड टीवी भी है जो भारत में 40,999 रुपये का मिलता है।