Blaupunkt ने भारत में लॉन्च किया 50 इंच का 4K टीवी, कीमत 36999 रुपये

Blaupunkt ने भारत में लॉन्च किया 50 इंच का 4K टीवी, कीमत 36999 रुपये

Blaupunkt ने भारत में लॉन्च किया 50 इंच का 4K टीवी, कीमत 36999 रुपये 1200 675 sppl admin

Published By Amar Ujala 

सार
Blaupunkt के इस टीवी में 2 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है और टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट और एयरप्ले है जिसके साथ 1000+ एप्स का सपोर्ट है। टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में वॉयस कंट्रोल है।

विस्तार
जर्मन ब्रांड Blaupunkt ने भारत में 50 इंच का अपना एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है जो कि एक एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी है। इस टीवी के साथ 4k रिजॉल्यूशन है। Blaupunkt के इस 50 इंच टीवी की बिक्री छह अगस्त से फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर होगी। इस टीवी की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है।

Blaupunkt के इस 50 इंच वाले टीवी में एंड्रॉयड 10 दिया गया है। इसके अलावा इसमें बेजललेस डिस्प्ले है। टीवी के साथ 60W का दमदार स्पीकर दिया गया है जिसके साथ डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS TruSurround ऑडियो, Dolby MS12 साउंड  का सपोर्ट है। साथ ही डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। इस टीवी में कुल 4 स्पीकर हैं।

अन्य फीचर्स की बात करें तो Blaupunkt के इस टीवी में 2 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है और टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट और एयरप्ले है जिसके साथ 1000+ एप्स का सपोर्ट है। टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में वॉयस कंट्रोल है।

बता दें कि पिछले महीने ही ब्लॉपंक्ट ने भारत में चार ‘मेड-इन-इंडिया’ एंड्रॉयड टीवी पेश किए हैं। Blaupunkt के इन चार एंड्रॉयड टीवी मॉडल्स की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है यानी यह कीमत 32 इंच एचडी रेडी सायबरसाउंड एंड्रॉयड टीवी की है, वहीं 42 इंच का एफएचडी एंड्रॉयड टीवी की कीमत 21,999 रुपये और 43 इंच का साइबर साउंड 4के एंड्रॉयड टीवी की कीमत 30,999 रुपये और 55 इंच का 4के एंड्रॉयड टीवी की कीमत 40,999 रुपये है।