अगर आपकी चाहत बड़ी स्क्रीन वाले ऐसे स्मार्ट टीवी खरीदने की है जिनका दाम बहुत ज्यादा ना हो और फीचर्स कमाल के हों तो आप हमारी बनाई लिस्ट देख सकते हैं।
नई दिल्ली
इन दिनों मार्केट में बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी की बाढ़-सी आई हुई है। हाल ही में कई कंपनियों ने बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी मार्केट में लॉन्च किए हैं। बड़ी स्क्रीन के हिसाब से देखा जाए तो इन टीवी के दाम काफी कम हैं। 30 हजार रुपये की रेंज में भी 50 इंच या इससे बड़ी स्क्रीन के टीवी मार्केट में मौजूद हैं। ऐसे ही कुछ टीवी की खासियतें और दाम कम क्यों हैं, इस बारे में एक्सपर्ट से जानकारी लेकर बता रहे हैं
Blaupunkt CyberSound
स्क्रीन साइज: 55 इंच
साउंड आउटपुट: 60W
रैम: 2GB
स्टोरेज: 8GB
कीमत: 40,999 रुपये
खूबियां
– इसकी स्क्रीन अल्ट्रा HD (4K) है, जो पूरी तरह बेजललेस है यानी इसके किनारे नहीं हैं और पिक्चर पूरी स्क्रीन पर क्रिस्टल क्लियर दिखाई देती है।
– यह टीवी ऐंड्रॉइड पर काम करता है। इसमें गूगल क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी मौजूद है।
– बेहतर साउंड के लिए इसमें 4 स्पीकर दिए गए हैं। साथ ही इसमें दी गई डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रूसराउंड और डॉल्बी एमएस12 टेक्नॉलजी साउंड क्वॉलिटी को और जबरदस्त बनाती है।
– इसके रिमोट में ही NETFLIX, Google Play और YouTube का ऑप्शन दिया है यानी रिमोट से एक बटन दबाकर ही ये चैनल चला सकते हैं।
– इसमें 5 हजार से ज्यादा ऐप्स और गेम्स इस्तेमाल करने की सुविधा दी गई है।
खामियां
– साउंड क्वॉलिटी में बेस की कमी है। 100% बेस पर भी आवाज कुछ फीकी रह जाती है।
– रिमोट में बहुत सारे फंक्शन दिए हैं जो इस्तेमाल के दौरान कई बार कंफ्यूज कर देते हैं।
नोट: फ्लिपकार्ट की 25 जुलाई से शुरू हो रही Big Saving Days सेल में Blaupunkt के किसी भी साइज के टीवी को 10% इंस्टन्ट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। यह सेल 29 जुलाई को खत्म होगी।
LG UM7290PTD
स्क्रीन साइज: 55 इंच
साउंड आउटपुट: 20W
रैम: 1.5GB
स्टोरेज: 4GB
कीमत: 49,990 रुपये
खूबियां
– इस टीवी में अल्ट्रा HD (4K) की स्क्रीन दी गई है। इसकी पिक्चर क्वॉलिटी काफी शानदार है।
– इसमें साउंड आउटपुट बेशक 20 वॉट का दिया है, लेकिन साउंड काफी तेज और क्लियर सुनाई देता है।
– इसके USB, HDMI आदि पोर्ट टीवी के पीछे एक कोने में दिए गए हैं। टीवी को एक बार दीवार पर फिट करने के बाद भी इन स्लॉट का इस्तेमाल करने में परेशानी नहीं होती।
– इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट हैं।
– इसमें Apple Airplay सॉफ्टवेयर दिया गया है जिसकी मदद से आप किसी भी iOS डिवाइस से टीवी को कनेक्ट करके डिवाइस के विडियो, फोटो या ऑडियो का लुत्फ टीवी की बड़ी स्क्रीन पर उठा सकते हैं।
खामियां
– स्क्रीन के सामने बैठकर टीवी देखने से तो पिक्चर क्वॉलिटी ठीक आती है लेकिन जैसे ही आप टीवी देखने का एंगल बदल देंगे तो पिक्चर क्वॉलिटी सही दिखाई नहीं देती।
– इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉइड की जगह webOS होने से ऐप्स की संख्या काफी सीमित है।
Thomson PATH1010
स्क्रीन साइज: 50 इंच
साउंड आउटपुट: 24W
रैम: 2GB
स्टोरेज: 8GB
कीमत: 31,999 रुपये
खूबियां
– इस टीवी में अल्ट्रा HD (4K) की स्क्रीन दी गई है। सभी कलर नेचरल दिखाई देते हैं। टीवी को किसी भी एंगल से देखने पर पिक्चर क्लियर दिखाई देगी।
– इसके रिमोट में ही Amazon Prime Video, YouTube और SonyLiv का ऑप्शन दिया है यानी रिमोट से एक बटन दबाकर ही ये चैनल चला सकते हैं।
– रिमोट पर गिने-चुने की बटन दिए गए हैं जिससे इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
– इसमें 5 हजार से ज्यादा ऐप्स और गेम्स व 50 हजार से ज्यादा टीवी शो और मूवी डाउनलोड कर सकते हैं।
– साउंड क्वॉलिटी बहुत शानदार है। बड़े हॉल में भी आवाज क्लियर सुनाई देती है।
– यह टीवी ऐंड्रॉइड पर काम करता है। इसमें गूगल क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी मौजूद है।
खामियां
– गूगल प्ले स्टोर से NETFLIX डाउनलोड नहीं कर सकते। इसके लिए कस्टमर केयर को कॉल करनी पड़ती है। इसके बाद NETFLIX को डाउनलोड करने का प्रोसेस काफी मुश्किल है।
– कंपनी का दावा स्क्रीन की क्वॉलिटी 4K का है, पर ऐसा दिखाई नहीं देता।
Mi 4X
स्क्रीन साइज: 50 इंच
साउंड आउटपुट: 20W
रैम: 2GB
स्टोरेज: 8GB
कीमत: 34,999 रुपये
खूबियां
– इस टीवी में अल्ट्रा HD (4K) की स्क्रीन दी गई है। इससे पिक्चर काफी क्लियर दिखाई देती है।
– ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉइड है लेकिन ऐंड्रॉइड और iOS, दोनों तरह के मोबाइल को सपोर्ट करता है।
– स्क्रीन का बॉर्डर काफी पतला है जो इसे स्टाइलिश लुक देता है।
– साउंड क्वॉलिटी काफी बेहतर है।
– इस टीवी में Netflix, Amazon Prime Video, Hotstar जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल हैं। इन्हें अलग से इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है।
– रिमोट पर Netflix और Prime Video के बटन दिए गए हैं ताकि इन चैनल को सीधे रिमोट से एक्सेस किया जा सके।
खामियां
– इसके USB, HDMI आदि पोर्ट टीवी के पीछे सेंटर में दिए गए हैं। टीवी को एक बार दीवार पर फिट करने के बाद इन स्लॉट का इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल होता है।
– टीवी शुरू होने में कुछ ज्यादा समय लगाता है।
Candes
स्क्रीन साइज: 43 इंच
साउंड आउटपुट: 10W
रैम: 1GB
स्टोरेज: 8GB
कीमत: 29,999 रुपये
खूबियां
– इसकी स्क्रीन अल्ट्रा HD (4K) है, जो पूरी तरह बेजललेस है। पिक्चर क्वॉलिटी ठीक है।
– यह टीवी ऐंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें Netflix, Amazon Prime Video, Youtube, ZEE5 आदि ऐप प्री-इंस्टॉल हैं।
– साथ ही इसमें 5 हजार से ज्यादा ऐप्स और गेम्स इस्तेमाल करने की सुविधा दी गई है।
– व्यू ऐंगल काफी ठीक है। स्क्रीन के ठीक सामने से हटकर साइड से देखने पर भी पिक्चर क्लियर दिखाई देती है।
खामियां
– साउंड क्वॉलिटी में बहुत ज्यादा दम नहीं है।
– कंपनी का दावा है कि पिक्चर क्वॉलिटी 4K की है। हालांकि 4K क्वॉलिटी के विडियो देखने पर कंपनी का दावा कमजोर पड़ जाता है।
नोट:
– हमने स्टोरी में सिर्फ 50 हजार रुपये तक के कुछ स्मार्ट टीवी ही कवर किए हैं। इनके अलावा और भी कंपनियों और ज्यादा कीमत के स्मार्ट टीवी मार्केट में मौजूद हैं। कीमतों में बदलाव मुमकिन।
– इन टीवी को ऑनलाइन या ऑफलाइन या टीवी कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।
कौन-सा टीवी रहेगा सही: अगर आपके घर बड़ा स्पेस है तभी बड़ी स्क्रीन का टीवी खरीदें। 50 इंच के टीवी को 5 से 6 फुट की दूरी से देखें। वहीं 55 इंच के टीवी को 6 से 7 फुट की दूरी से, 65 इंच के टीवी को 7 से 8 फुट की दूरी से देखें।
बड़ी स्क्रीन वाले टीवी की कीमतों में गिरावट का कारण
बढ़ गया कॉम्पिटिशन
थॉमसन के इंडिया हेड, अवनीत सिंह मारवाह पहले कुछ गिनी-चुनी कंपनियों के ही टीवी मार्केट में होते थे और वे मनमानी कीमतों पर टीवी बेचते थे। अब सीन बदल गया है। आज बहुत सारी कंपनियां बड़ी स्क्रीन के टीवी लेकर मार्केट में उतर चुकी हैं। स्मार्टफोन के आने से भी कीमतों में गिरावट आई है क्योंकि काफी कंपनियां ऐसी है जो स्मार्टफोन बना रही हैं, वे अब स्मार्ट टीवी भी बना रही हैं। ऐसा नहीं है कि टीवी में इस्तेमाल होने वाली चीजों में बहुत अंतर हो, लेकिन मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ने से बड़ी-बड़ी कंपनियों ने भी टीवी के दामों में कमी कर दी है। इसका सीधा-सीधा फायदा ग्राहकों को हो रहा है। ज्यादातर ग्राहक पहले जहां बड़ी स्क्रीन का टीवी खरीदने में के बारे में सोचने से भी डरते थे, वहीं अब काफी ग्राहक ऐसे हैं जो सोचते छोटा टीवी खरीदने की हैं, लेकिन खरीद बड़ी स्क्रीन का टीवी लेते हैं।
पैर जमाने की कोशिश
वहीं इंडस्ट्री एक्सपर्ट, राजेश राठी कहते हैं कि इंटरनैशनल मार्केट में बड़े साइज के पैनल (स्क्रीन) की कीमत में कमी हुई है। यही सबसे बड़ा कारण है कि आज बड़ी-बड़ी कंपनियां भी बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी की कीमतों में कटौती कर रही हैं। टीवी बनाने वाली दुनिया की हर कंपनी भारत में अपने ग्राहक तलाश रही है। ये अपने पैर जमाने के लिए भी ग्राहकों को न केवल कम कीमत में बल्कि कई ऑफर्स के साथ भी स्मार्ट टीवी बेच रही हैं। ग्राहक भी चाहता है कि उसे बजट में अच्छी क्वॉलिटी की चीज मिल जाए।