नए एंड्रॉयड टीवी:आईटेल ने दो 4K तो ब्लॉपंक्ट ने 4 नए स्मार्ट TV लॉन्च किए, एंड्रॉयड के लेटेस्ट ओएस का सपोर्ट दिया

नए एंड्रॉयड टीवी:आईटेल ने दो 4K तो ब्लॉपंक्ट ने 4 नए स्मार्ट TV लॉन्च किए, एंड्रॉयड के लेटेस्ट ओएस का सपोर्ट दिया

नए एंड्रॉयड टीवी:आईटेल ने दो 4K तो ब्लॉपंक्ट ने 4 नए स्मार्ट TV लॉन्च किए, एंड्रॉयड के लेटेस्ट ओएस का सपोर्ट दिया 600 450 sppl admin

भारतीय बाजार में आज दो कंपनियों ने अपने टीवी सेगमेंट को आगे बढ़ाते हुए नए टीवी लॉन्च किए हैं। फीचर फोन और सस्ते स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी जड़े जमा चुकी कंपनी आईटेल ने जी सीरीज के दो 4K एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। तो जर्मन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ब्लॉपंक्ट ने 4 एंड्रॉयड टीवी लॉन्च किए हैं। दोनों कंपनियों के टीवी मेड इन इंडिया हैं। आईटेल टीवी की शुरुआती कीमत 32,999 रुपए और ब्लॉपंक्ट की शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है।

आईटेल जी सीरीज 4K स्मार्ट टीवी

  • आईटेल ने जी सीरीज को लॉन्च करके अपने टीवी पोर्टफोलियो को बढ़ाया है। कंपनी ने 43-इंच (मॉडल G4334IE) और 55-इंच (मॉडल G5534IE) साइज के दो टीवी उतारे हैं। 43-इंच टीवी की कीमत 32,999 रुपए और 43-इंच टीवी की कीमत 46,999 रुपए है। दोनों टीवी 4K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करते हैं। टीवी में अल्ट्रा ब्राइटनेस, 24 वॉट स्पीकर, लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम, गूगल असिस्टेंट, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
  • टीवी में फ्रेमलेस A+ ग्रेड पैनल दिया है। 178 डिग्री से भी वीडियो को देखा जा सकता है। इस स्मार्टफोन टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, डिज्नी प्लस, हॉटस्टार, यूट्यूब समेत कई प्री-इन्स्टॉल ऐप्स मिलेंगे। वहीं, गूगल प्ले स्टोर से कई ऐप्स इन्स्टॉल भी कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि आप इस पर 4 लाख से ज्यादा मूवी और शो तेजी से सर्च कर सकते हैं।
  • टीवी मीडियाटेक ARM कोरटैक्स A53 प्रोसेसर और माली G52 GPU से लैस है। टीवी में 2GB रैम के साथ 8GB स्टोरेज दिया है। बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए टीवी में 12 वॉट के स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो साउंड सिस्टम दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें बिल्ट-इन वाई-फाई, HDMI, USB पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया है। इसका सीधा मुकाबला शाओमी, रियलमी, वनप्लस के प्रीमियम टीवी से होगा।

ब्लॉपंक्ट के 4 नए एंड्रॉयड टीवी

  • जर्मन कंपनी ब्लॉपंक्ट ने एक साथ 4 एंड्रॉयड टीवी लॉन्च किए हैं। ये टीवी 32-इंच HD, 42-इंच FHD, 43-इंच 4K और 55-इंच 4K डिस्प्ले में आएंगे। 32-इंच मॉडल की कीमत 14,999 रुपए, 42-इंच की कीमत 21,999 रुपए, 43-इंच की कीमत 30,999 रुपए और 55-इंच मॉडल की कीमत 40,999 रुपए है। सभी मॉडल में ब्लूटूथ 5.0, 2 USB पोर्ट, 3 HDMI पोर्ट, वॉइस अनेबल रिमोट के साथ मीडियाटेक ARM कोरटैक्स A53 प्रोसेसर मिलेगा।
  • 32-इंच मॉडल एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। ये HD रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। दूसरी तरफ, 42-इंच टीवी FHD रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। दोनों टीवी में बेजल-लैस पैनल दिया है। वहीं, दमदार साउंड के लिए 40 वॉट के स्पीकर दिए हैं। इनमें 1GB रैम और 8GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।
  • 43-इंच स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी 4K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें दमदार साउंड के लिए 50 वॉट के स्पीकर्स दिए हैं। इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS ट्रूसराउंड सर्टिफाइड ऑडियो, डॉल्बी एटम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। ये एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। टीवी में 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया है।
  • कंपनी का सबसे बड़ा और एडवांस्ड टीवी 55-इंच स्क्रीन वाला है। इस टीवी में 60 वॉट के स्पीकर मिलेंगे, जो डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS ट्रूसराउंड सर्टिफाइड ऑडियो, डॉल्बी MS12 साउंड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं। ये एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। टीवी में 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया है।