जर्मन ब्रांड Blaupunkt की भारत में धमाकेदार एंट्री, एक साथ लॉन्च किए चार स्मार्ट टीवी

जर्मन ब्रांड Blaupunkt की भारत में धमाकेदार एंट्री, एक साथ लॉन्च किए चार स्मार्ट टीवी

जर्मन ब्रांड Blaupunkt की भारत में धमाकेदार एंट्री, एक साथ लॉन्च किए चार स्मार्ट टीवी 819 506 sppl admin


Blaupunkt के इन चार एंड्रॉयड टीवी मॉडल्स की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है यानी यह कीमत 32 इंच एचडी रेडी सायबरसाउंड एंड्रॉयड टीवी की है, वहीं 42 इंच का एफएचडी एंड्रॉयड टीवी की कीमत 21,999 रुपये और 43 इंच का साइबर साउंड 4के एंड्रॉयड टीवी की कीमत 30,999 रुपये और 55 इंच का 4के एंड्रॉयड टीवी की कीमत 40,999 रुपये है।


जर्मन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, ब्लॉपंक्ट (Blaupunkt) ने भारत में चार ‘मेड-इन-इंडिया’ एंड्रॉयड टीवी पेश किए हैं। भारतीय बाजार के लिए Blaupunkt ने सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत, ब्लॉपंक्ट की मैनुफैक्चरिंग, ब्राडिंग, डिजाइनिंग एवं पैकेजिंग तथा रिटेलिंग की सप्लाई चेन का संचालन एसपीपीएल द्वारा किया जाएगा, जो देशी ब्रांड्स का 30 साल से निर्माण करती आ रही है। Blaupunkt के नए टीवी की बिक्री 10 जुलाई से फ्लिपकार्ट से होगी।

Blaupunkt के इन चार एंड्रॉयड टीवी मॉडल्स की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है यानी यह कीमत 32 इंच एचडी रेडी सायबरसाउंड एंड्रॉयड टीवी की है, वहीं 42 इंच का एफएचडी एंड्रॉयड टीवी की कीमत 21,999 रुपये और 43 इंच का साइबर साउंड 4के एंड्रॉयड टीवी की कीमत 30,999 रुपये और 55 इंच का 4के एंड्रॉयड टीवी की कीमत 40,999 रुपये है। 32 इंच वाला म़डल बेजललेस है और इसमें एंड्रॉयड 9 का सपोर्ट है। इसमें 40 वॉट का स्पीकर आउटपुट, एज-फ्री साउंड टेक्नॉलॉजी, 2 स्पीकर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज है।

42 इंच के एफएचडी एंड्रॉयड टीवी में एंड्रॉयड 9 के साथअल्ट्रा-थिन बेजल, 40 वॉट का स्पीकर आउटपुट, एज-फ्री साउंड टेक्नॉलॉजी, 2 स्पीकर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज है। वहीं 43 इंच के 4के टीवी में 50वॉट का स्पीकर आउटपुट दिया गया है। यह टीवी भी बेजल-लेस है। इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रू सराउंड साउंड सर्टिफाइड ऑडियो, 4 बेहतरीन स्पीकर एवं डॉल्बी एमएस12 साउंड टेक्नॉलॉजी है, जो डिकोड कर डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस पॉवर्ड साउंड टेक्नॉलॉजी को बेहतर बना देती है। इस मॉडल में एंड्रॉयड 10 और 2 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज मिलती है। 

अब 55 इंच मॉडल की बात करें तो यह भी बेजललेस है और इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रू सराउंड साउंड सर्टिफाइड ऑडियो एवं डॉल्बी एमएस12 साउंड टेक्नॉलॉजी है, जो डिकोड कर डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस पॉवर्ड साउंड टेक्नॉलॉजी को बेहतर बना देती है। इसमें 43 इंच के मॉडल की तरह एंड्रॉयड 10 और 2 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज तथा 4 स्पीकर हैं। इन सभी मॉडलों में 5.0 ब्लूटूथ, 2 यूएसबी पोर्ट, 3 एचडीएमआई पोर्ट एवं वॉइस इनेबल्ड रिमोट तथा एआरएम कॉर्टेक्स ए53 प्रोसेसर है। 

ब्लॉपंक्ट के साथ साझेदारी पर अवनीत सिंह मारवा, सीईओ, सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) ने कहा, ‘हम लोकप्रिय व प्रतिष्ठित जर्मन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, ब्लॉपंक्ट से जुड़कर बहुत उत्साहित हैं। भारत में ब्लॉपंक्ट के फुटप्रिंट्स एवं एंड्रॉयड टीवी मॉडल्स के लॉन्च के साथ हम ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फ्लिपकार्ट के साथ हमारी मौजूदा साझेदारी नई जनरेशन के स्मार्ट टीवी को देश के लाखों ग्राहकों तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाएगी। इस लॉन्च के साथ हम अगले तीन साल में 15 प्रतिशत बाजार अंश हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं।’