जर्मन की कंपनी Blaupunkt ने भारत में एक साथ लॉन्च किए चार स्मार्ट टीवी

जर्मन की कंपनी Blaupunkt ने भारत में एक साथ लॉन्च किए चार स्मार्ट टीवी

जर्मन की कंपनी Blaupunkt ने भारत में एक साथ लॉन्च किए चार स्मार्ट टीवी 600 393 sppl admin

गैजेट डेस्क: जर्मन के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Blaupunkt ने भारत में एक साथ चार ‘मेड-इन-इंडिया’ एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें भारतीय बाजार में उतारने के लिए Blaupunkt ने सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) के साथ साझेदारी की है। भारत में इन टीवी की मैनुफैक्चरिंग, ब्राडिंग, डिजाइनिंग एवं पैकेजिंग तथा रिटेलिंग की सप्लाई चेन का संचालन एसपीपीएल द्वारा किया जाएगा।

Blaupunkt के इन चार एंड्रॉएड टीवी मॉडल्स में से 32 इंच एचडी रेडी एंड्रॉयड टीवी की कीमत 14,999 रुपए है, वहीं 42 इंच के एफएचडी एंड्रॉएड टीवी की कीमत 21,999 रुपए और 43 इंच के साइबर साउंड 4के एंड्रॉयड टीवी की कीमत 30,999 रुपए रखी गई है। इनके अलावा एक 55 इंच का 4के एंड्रॉयड टीवी भी लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 40,999 रुपए है। Blaupunkt के नए टीवी की बिक्री 10 जुलाई से फ्लिपकार्ट के जरिए होगी।

32 इंच मॉडल

इस टीवी को बेजललेस डिजाइन से तैयार किया गया है और इनमें एंड्रॉएड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम की सपोर्ट दी गई है। इसमें 40 वॉट की स्पीकर आउटपुट, एज-फ्री साउंड टेक्नॉलॉजी, 2 स्पीकर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलती है।

42 इंच मॉडल

42 इंच का एफएचडी एंड्रॉयड टीवी एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें अल्ट्रा-थिन बेजल और 40 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं जो एज-फ्री साउंड टेक्नॉलॉजी को सपोर्ट करते हैं। इस टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

43 इंच मॉडल

43 इंच के 4के टीवी में 50वॉट के स्पीकर दिए गए हैं और यह टीवी बेजल-लेस है। इसमें 4 बेहतरीन स्पीकर एवं डॉल्बी एमएस12 साउंड टेक्नॉलॉजी दी गई है। इस मॉडल में एंड्रॉयड 10 और 2 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलती है। 

55 इंच मॉडल

55 इंच मॉडल की बात करें तो इसके डिजाइन को भी बेजललेस बनाया गया है। इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रू सराउंड साउंड सर्टिफाइड ऑडियो एवं डॉल्बी एमएस12 साउंड टेक्नॉलॉजी मिलती है। इसमें 43 इंच के मॉडल की तरह एंड्रॉयड 10 और 2 जीबी रैम के साथ  8 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी मॉडलों में 5.0 ब्लूटूथ, 2 यूएसबी पोर्ट, 3 एचडीएमआई पोर्ट एवं वॉइस इनेबल्ड रिमोट तथा एआरएम कॉर्टेक्स ए53 प्रोसेसर मिलता है।